Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार स्वप्निल जायसवाल का जलवा, मुंबई में मिला ‘बेस्ट सॉन्ग ऑफ छत्तीसगढ़’ अवॉर्ड

swapnil_cg_song

छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार स्वप्निल जायसवाल का जलवा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कलाकार स्वप्निल जायसवाल ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. हाल ही में मुंबई में आयोजित Clef Music Awards में उन्हें फिल्म हंडा के टाइटल सॉन्ग के लिए ‘बेस्ट सॉन्ग ऑफ़ छत्तीसगढ़’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड शो की खासियत यह रही कि इसमें देश भर के कई दिग्गज कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. स्वप्निल के साथ ही मंच पर सोनू निगम, अरमान मलिक, अनु मलिक, सचिन-जिगर जैसे नामचीन कलाकारों ने भी अपने-अपने अवार्ड ग्रहण किए. ऐसे भव्य मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम शामिल होना प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है.

छत्तीसगढ़ी संगीत जगत को एक यादगार धुन

स्वप्निल जायसवाल आज के समय में प्रदेश के बेहतरीन सिंगर, म्यूज़िक डायरेक्टर और एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. इस गीत में उनका साथ बतौर गीतकार रवि पैकरा ने दिया है. दोनों की इस जोड़ी ने छत्तीसगढ़ी संगीत जगत को एक यादगार धुन दी है.

प्रदेश से बाहर भी आनंद उठाएं लोग

उन्हें यह अवॉर्ड उनके नए जमाने के आधुनिक संगीत के लिए मिला है. कहा जा रहा है कि स्वप्निल के साथ छत्तीसगढ़ में संगीत का एक नया दौर शुरू हो गया है. उनके गाने आज की यंग जनरेशन को बेहद पसंद आ रहे हैं. छॉलीवुड में नई शुरुआत करने वाले इन कलाकार का कहना है कि उनका सपना तब पूरा होगा, जब छत्तीसगढ़ी गीतों का आनंद प्रदेश से बाहर भी लोग उठाएंगे.

हंडा फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड

आपको यह भी जानकर खुशी होगी कि ‘हंडा’ फिल्म एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस फिल्म को मोहित साहू जी ने प्रोड्यूस किया था और इसमें सुपरस्टार अमलेश नागेश, जो दर्शकों के चहेते हैं. उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- ‘तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी…’ नक्सलियों के THE END पर क्या है अमित शाह का प्लान? दिल्ली में खुद बताया

अंबिकापुर जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई जैसी महानगरी में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए अवॉर्ड जीतना प्रदेशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है. यह उपलब्धि न केवल स्वप्निल की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति के सम्मान को भी दर्शाती है.

प्रदेशभर से स्वप्निल को शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं. संगीत प्रेमियों का मानना है कि उनके इस सफर से आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरणा मिलेगी.

Exit mobile version