Vistaar NEWS

Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल विभाग में होगी बंपर भर्ती, मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया आदेश

File Photo

फाइल फोटो

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ खेल विभाग में जल्द ही सीधी और संविदा भर्ती की जाएगी. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने विभाग की बैठक में इसके आदेश दिए है.

खेल विभाग में होगी भर्ती

मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अधिकारियों को राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन तत्काल जारी करने कहा. उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने जारी किया ऑपरेशन ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ का Video, बसवराजू समेत 27 नक्सली हुए थे ढेर

मंत्री टंक राम वर्मा ने दिए आदेश

मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि खाली पड़े पदों (CG Govt Jobs 2025) पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू की जाए, चाहे वो स्थायी हों या संविदा के हों। साथ ही राज्य खेल सम्मान के लिए साल 2023-24 और 2024-25 के लिए आवेदन भी मंगाए जाएं.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने जारी किया ऑपरेशन ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ का Video, बसवराजू समेत 27 नक्सली हुए थे ढेर

दिए कई निर्देश

इसी तरह खेल मंत्री ने जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में प्रशिक्षक (पास्ट चैम्पियन एथलीट) की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

Exit mobile version