CG News: छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत नई बात नहीं है. विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने शराब का मुद्दा जमकर उठाया था. मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए. सरकार बदलते ही इन मामलों में जांच तेज हुई और कांग्रेस नेताओं के साथ ही आईएएस अधिकारी गिरफ्त में आ गए. मामले की जांच अभी भी जारी है तो सियासत भी परवान चढ़ गई है.
शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की गूंज पूरे प्रदेश भर में सुनाई देती है. मामले में अब तक हुई कार्रवाई में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ ही कई आईएएस अधिकारी जेल में बंद है. इस मामले की तह तक जाने जांच एजेंसी दायरा बढ़ाते जा रही है. कांग्रेस नेताओं के बाद अब कारोबारी भी निशाने पर है. ACB/EOW ने एक बार फिर कई कारोबारी के घरों में दस्तक दी है.
5 साल में बहुत भ्रष्टाचार हुआ – टंकराम वर्मा
एक ओर जहां इनपुट के आधार पर जांच की जा रही है, तो दूसरी ओर सियासत में बयानों के तीर भी छोड़े जा रहे हैं. मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा 5 साल में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. सरकारी जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. निष्पक्षता के साथ लगातार कार्रवाई हो रही है.
कांग्रेस ने लगाए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
शराब घोटाले के मामले में ACB/EOW के साथ ही ED भी मामले की जांच कर रही है. मामले में अब तक सैकड़ो लोगों से पूछताछ हो चुकी है. कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों और कारोबारी भी मामले में रडार पर है. यही वजह है कि इनपुट के आधार पर जांच एजेंसी जांच का दायरा बढ़ाते जा रही है. और कारोबारी भी अब इसके निशाने पर है. मामले में हो रही सियासत पर कांग्रेस भी जवाब देती नजर आ रही है. कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.
शराब घोटाले को लेकर जांच एजेंसी हर पहलू पर जांच कर रही है भाजपा जहां शराब मामले पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस भी इसका जमकर पलटवार कर रही है अब देखना होगा कि इस जांच की आंच कहां तक जाती है.
