Vistaar NEWS

जिस अस्पताल में रखा है खूंखार नक्सली हिडमा का शव, टेक शंकर समेत 7 और नक्सलियों की डेड बॉडी को भी उसी जगह लाया गया

naxalite_encounter

अस्पताल लाए गए नक्सलियों के शव

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हुई है. सुबह 5 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर समेत 7 नक्सली ढेर हो गए. इन सभी के शव को आंध्र प्रदेश रम्पासोडावरम के अस्पताल लाया गया है, जहां पहले से ही खूंखार हिडमा समेत 6 नक्सलियों के शव रखे गए हैं.

टेक शंकर समेत 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित वसला गांव में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कमांडर मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर ढेर हो गया. उसके साथ-साथ 6 और नक्सली ढेर हुए हैं. मारे गए सातों नक्सलियों के शव भी रम्पासोडावरम के अस्पताल लाए गए हैं. यह वही अस्पताल हैं, जहां एक दिन पहले ढेर हुए खूंखार नक्सली हिडमा समेत 6 नक्सलियों के शव लाकर रखे गए थे.

अब कुल 13 नक्सलियों के शव रम्पासोडावरम के अस्पताल में रखे हुए हैं. हिडमा और टेक शंकर दोनों ही सेंट्रल कमिटी मेंबर हैं. कुछ नक्सलियों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अब तक मारे गए नक्सलियों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है, जिस वजह से उनका शव अस्पताल में रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बार्डर पर बड़ी मुठभेड़, कमांडर टेक शंकर समेत 7 नक्सली ढेर

7 नक्सली ढेर

अल्लूरी सीताराम जिला एसपी अमित बरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नंवंबर की सुबह 5 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई. इस एनकाउंटर में टॉप नक्सल कमांडर टेक शंकर मारा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि गजराला रवि के मार जाने के बाद नक्सली एक बार फिर इस इलाके में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. ये घना जंगल और दुर्गम क्षेत्र है, जिसके बाद हमने ऑपरेशन चलाया.

एक दिन पहले ढेर हुआ था हिडमा

एक दिन पहले 18 नवंबर को 1 करोड़ा का इनामी हिडमा ढेर हुआ था. उसके साथ उसकी पत्नी और 4 अन्य सहयोगी भी मुठभेड़ में मारे गए थे.

Exit mobile version