CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं राज्य को ठंडा बनाए हुए है. प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ धुंध और कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है.
अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
अंबिकापुर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, शुक्रवार को यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ-साथ रायपुर के लालपुर में 13.6 डिग्री, रायपुर जिले के माना में 10.4 डिग्री, बिलासपुर में 11.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 7.8 डिग्री, जगदलपुर में 9.6 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया. राज्य का अधिकतम तापमान जगदलपुर में 28.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
उत्तरी हिस्से में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के बाद अगले 4 दिनों तक 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले 24 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में के जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही अलग-अलग हिस्सों में कोहरे असर देखने को मिल सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में रहेगा.
ये भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग जिला अस्पताल परिसर में चल रहे श्री साईं महाप्रसादालय पर चला बुलडोजर, संचालक ने कहा- अनशन पर बैठूंगा
