Vistaar NEWS

रायपुर में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, ISIS से जुड़े नाबालिगों के मोबाइल में मिले कई खौफनाक सबूत, पूछताछ जारी

Raipur

File Image

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एटीएस ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से कथित तौर पर जुड़े दो लड़कों को हिरासत में लिया है. डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि राज्य के एटीएस ने गहन जांच के बाद इन दोनों को पकड़ा है. ये लड़के पाकिस्तान स्थित ISIS मॉड्यूल के निर्देशों पर काम कर रहे थे और फर्जी आईडी के माध्यम से सोशल मीडिया पर सक्रिय थे.

ISIS से जुड़े नाबालिगों के मोबाइल में मिले कई खौफनाक सबूत

वहीं जांच के दौरान आंतकवादी संगठन ISIS से जुड़े दो नाबालिगों के मोबाइल में कई खौफनाक सबूत मिले है. आंतकी संगठन के लोगों ने नाबालिगों को वाट्सअप ग्रुप बनाने का टास्क दिया था. वहीं नाबालिगों द्वारा प्रदेश के 100 से ज्यादा लोगों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं ATS सभी लोगों को बुलवाकर कर पूछताछ कर सकती है.

मोबाइल में कई तरह की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली है. दोनों नाबालिग प्रतिबंधित संगठन ISIS की ऑइडियोलॉजी से प्रभावित थे. एटीएस थाना में दोनों के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज किया गया है.

युवाओं और किशोरों को किया जा रहा था टारगेट

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल खड़ा करने की तैयारी थी. इसके लिए छत्तीसगढ़ किशोरों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था. जिसमें उन्हें कट्टरपंथी और ISIS की हिंसक सामग्री परोसी जा रही थी. किशोरों को ब्रेनवॉश करके उन्हें अपने आतंकी मकसद के लिए इस्तेमाल करने के मंसूबे थे.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

15 नवंबर को ATS ने दर्ज किया था मुकदमा

बताया जा रहा है कि एटीएस को कुछ दिन पहले ISIS मॉड्यूल के छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद से ही एटीएस मामले में जांच कर रही थी. एटीएस और जांच एजेंसियों ने साइबर निगरानी करके ISIS मॉड्यूल से जुड़े 2 नाबालिग लड़कों की पहचान की. जिसके बाद 15 नवंबर की शाम को पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था.

Exit mobile version