Vistaar NEWS

CG News: अस्‍पताल में एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को लगाए टांके, ड्रेसर और हेल्‍पर करते रहे गाइड, फोटो वायरल होने पर मचा हड़कंप

CG News

वायरल फोटो

CG News: महासमुंद जिले का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वायरल तस्वीर महासमुंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा की है. जहां 12 अगस्त 2025 को सड़क हादसे में घायल नोमेश ध्रुव को 112 की मदद से रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में तत्काल मरीज का उपचार शुरू किया गया. घायल के सिर में टांका लगाना था. लेकिन टांका लगाने के समय ड्रेसर एवं उसका हेल्पर वहीं खड़े होकर गाइड करते रहे और टांका एक प्राइवेट एम्बुलेंस चलाने वाला मनोज यादव लगा रहा था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई.

फोटो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा के बीएमओ का कहना है कि जैसे ही यह फोटो उनके संज्ञान में आई, उन्होंने एक जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जो व्यक्ति टांका लगा रहा था, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा किया जाना गलत है.

स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल

गौरतलब है कि स्वास्थ्य महकमे की इस लापरवाही के बाद लोग शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं. मसलन – वाहन चालक माइनर ओटी में कैसे पहुंचा? जब वहां ड्रेसर खड़ा था तो उसने वाहन चालक को क्यों टांका लगाने दिया? उस वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक क्या कर रहे थे? बहरहाल, इस तरह की घटनाओं से लोगों के अंदर स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हाल ही में गरियाबंद में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी, इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा नहीं चेत रहा है.

Exit mobile version