Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से लागू होगा ई-ऑफिस सिस्टम, ऑनलाइन होंगे सारे सरकारी काम, आदेश जारी

Government Office

सरकारी दफ्तर

CG News: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 से सभी सरकारी काम ऑनलाइन ही किए जाएंगे. राज्य सरकार ने प्रदेश में ई-ऑफिस के माध्यम से काम करने के लिए सभी विभागों, संभागायुक्त और कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सुशासन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने ई-ऑफिस प्रणाली अनिवार्य कर दी है.

नए साल से ई-ऑफिस अनिवार्य

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय से लेकर जिले स्तर तक सभी विभागाध्यक्षों, संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 1 जनवरी 2026 से हर फाइल, नस्ती और डाक का संपादन केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाए.

सरकार का मानना है कि ई-ऑफिस से कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी, सरल और प्रभावी बनेगी. वर्तमान में मंत्रालय सहित राज्य के कई कार्यालयों में ई-ऑफिस के जरिए नस्ती संचालन शुरू हो चुका है, जिसे अब पूरी तरह लागू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway Fare: रेलवे ने फिर बढ़ाया यात्री किराया, रायपुर से दिल्ली तक का सफर 28 रुपये तक हुआ महंगा

GAD की ओर से जारी प्रमुख निर्देश

Exit mobile version