Vistaar NEWS

CG News: भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए

The executive committee of the Chhattisgarh BJP State OBC Morcha has been announced.

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

CG News: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश ओबीसी मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी सूची की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जारी की गई इस सूची में संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए कुल 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 प्रदेश मंत्रियों की नियुक्ति की गई है. भाजपा नेतृत्व द्वारा की गई इन नियुक्तियों का उद्देश्य ओबीसी वर्ग के बीच संगठन को और अधिक सशक्त बनाना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए मजबूत ढांचा तैयार करना है.

सूची में 6 उपाध्‍यक्ष, 2 महामंत्री और 6 मंत्री शामिल

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक साहू ने अपनी कार्यकारिणी की घोषण कर दी है. घोषित सूची के अनुसार भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्‍यक्ष पद की जिम्मेदारी निर्देश दीवान, देवदत्त आर्य साहू, घनश्याम चौधरी, चुन्नीलाल साहू, मनोज गुप्ता और निर्मला यादव को सौंपी गई है. संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश महामंत्री पद पर उपकार चन्द्राकर और अशोक सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश मंत्री के रूप में बिरेन्द्र सोनी, विनय साहू, किशोर देवांगन, भागवत विश्वकर्मा, नरोत्तम साहू और आशीष जायसवाल को नियुक्त किया गया है. वहीं कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विजय जायसवाल को सौंपी गई है. सह कोषाध्यक्ष के रूप में किशुन यदु और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के रूप में भूपेन्द्र शंकर सेन को नियुक्त किया गया है.

प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी की जिम्मेदारी तामेश्वर साहू, बसंत चन्द्राकर और गुलाब गोस्वामी को दी गई है. मीडिया प्रभारी के पद पर छगन साहू को नियुक्त किया गया है. वहीं मीडिया सह प्रभारी के रूप में श्रवण यदु, इन्दर कुमार कच्छावा, गजानंद दास कुलदीप, अनुराग चौरसिया और भूपेश चन्द्राकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नरेन्द्र निर्मलकर को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया सह प्रभारी के पद पर लक्ष्मण गौतम और देवकुमार साहू को जिम्मेदारी दी गई है. इस नई कार्यकारिणी के गठन के साथ भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

जिला ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

इसके साथ ही भाजपा ने जिला स्तर पर भी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी कर दी है. जिलावार घोषित की गई इस सूची से संगठनात्मक गतिविधियों को जमीनी स्तर तक गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नए पदाधिकारियों को संगठन विस्तार, जनसंपर्क और ओबीसी समाज से जुड़े मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा की नई कार्यकारिणी के गठन को संगठनात्मक दृष्टि से अहम कदम माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं- जल जीवन मिशन के सवालों पर घिरे अरुण साव, धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, डिप्टी CM ने दिया जवाब

Exit mobile version