Vistaar NEWS

CG News: वन विभाग ने फदहाखार सिटी फॉरेस्ट में रहने वालों को दिया घर खाली करने का नोटिस, आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

Residents of Fadhakhar City Forest surrounded the Collectorate

फदहाखार सिटी फॉरेस्ट में रहने वालों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

CG News: बिलासपुर शहर के फदहाखार सिटी फॉरेस्ट क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब वन विभाग ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया. नोटिस मिलने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और घेराव किया. स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फदहाखार सिटी फॉरेस्ट क्षेत्र में लगभग 1500 परिवार पिछले 20 से 30 वर्षों से रह रहे हैं.

उनका कहना है कि यह रहने वालों में से कई परिवारों ने अपने घर पक्के निर्माण के रूप में बना रखे हैं और वर्षों से बिजली, पानी तथा अन्य नगर निगम सुविधाओं का उपयोग भी कर रहे हैं. ऐसे में अचानक वन विभाग की ओर से घर खाली करने का नोटिस जारी होने पर लोगों में भय और गुस्सा दोनों फेल चुका है.

स्‍थानीय निवासियों ने कि जमीन के पट्टे की मांग

वन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जमीन का पट्टा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस इलाके में रह रहे हैं, उनके बच्चे यहीं पढ़ते हैं और जीवन-यापन का यही साधन है. ऐसे में अचानक उजाड़ने का फैसला अमानवीय और अन्यायपूर्ण है. प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें हटा रहा है तो पहले पुनर्वास या वैकल्पिक जमीन दी जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वे कहीं नहीं जाएंगे.

ये भी पढे़ं- लुंगी-गमछा पहनकर खाने पहुंचे बुजुर्ग के साथ अमाया रिजॉर्ट में बदसलूकी, प्रबंधन ने निकाला बाहर, जमकर हुआ हंगामा

वन विभाग के नोटिस के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. लोग इस तरह अचानक दिए गए नोटिस का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब वे इस इलाके में 20 से 30 वर्षों से रह रहे हैं तो अचानक इस तरह नोटिस देकर घर खाली करवाना उनके अधिकारों के खिलाफ है. आपको बता दें कि फदहाखार सिटी पूरी तरह से फॉरेस्‍ट क्षेत्र है.

Exit mobile version