CG News: छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले ने इस वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 18 लाख रुपए की सर्वाधिक राशि एकत्र कर नया कीर्तिमान बनाया है. इसी उपलब्धि के लिए राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को सम्मानित किया. यह उपलब्धि न केवल सेना के जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान को दर्शाती है, बल्कि उनके कल्याण में आम जनता की सहभागिता को भी मजबूत बनाती है.
7 दिसंबर को मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस
हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्त्र सेना झंडा दिवस उन बहादुर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, जो देश की रक्षा में हर पल तत्पर रहते हैं. इस दिवस के माध्यम से सेना के कार्यरत, शहीद और सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों की मदद के लिए धनराशि जुटाई जाती है.
विशेष झंडे को वितरित कर धन संग्रह किया जाता है, जिसमें लाल, गहरा नीला और हल्का नीला रंग क्रमशः थलसेना, नौसेना और वायुसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं. रायपुर की यह सफलता सैनिकों के प्रति जनता की आस्था और समर्थन को नए आयाम देती है.
