Vistaar NEWS

लाचार सिस्टम! मरीज को चारपाई पर सुलाकर एंबुलेस तक ले गए कर्मचारी और ग्रामीण, Video आया सामने

CG News

चारपाई पर मरीज ले जाते कर्मचारी

CG News: दंतेवाड़ा जिले में आज भी बहुत से ऐसे गांव है. जहां तक रोड नहीं पहुंच पाई है जिसका खामियाजा गांव वालों को आज भी भुगतना पड़ता है, ऐसे ही एक मामला सामने आया है, जहां मेटापाल गांव में चार दिनों से गांव में 14 साल के राजेश पोडियम की तबीयत खराब थी. जिसे घरवालों ने पहले बैग गुनिया को दिखाया इसके बाद भी तबीयत ठीक नहीं हुई.

चारपाई पर सुलाकर एंबुलेस तक ले गए कर्मचारी

तबीयत और बिगड़ती गई चार दिन होने के बाद गांव वालों ने 108 संजीवनी एंबुलेंस को फोन लगाया फोन आने के बाद उनकी शिकायत दर्ज की और तत्काल देर ना करते हुए संजीवनी 108 के कर्मचारी अशोक सिंह पायलट नीता पोयम ने मीठा पाल गांव पहुंचकर जहां तक सड़क जाती है अपनी एंबुलेंस को पहुंचा और मानवता का परिचय देते हुए.

उसे मरीज को गांव वालों के सहयोग से 4 किलोमीटर (खाट) चारपाई में बोकर एंबुलेंस तक लाया गया और उसका पहले प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद मरीज को 108 संजीवनी एंबुलेंस में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव और मुख्यमंत्री साय आज पहुंचेंगे वाराणसी, कल गृहमंत्री अमित शाह सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक करेंगे, 4 राज्यों के सीएम लेंगे हिस्सा

मरीज का हुआ ईलाज

डॉक्टर ने बताया समय रहते जिला अस्पताल पहुंचाया गया है नहीं तो तबीयत और भी नाजुक हो सकती थी वर्तमान में इलाज चल रहा है और मरीज खतरे से बाहर है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, आज भी नक्सलगढ़ के बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां तक प्रधानमंत्री रोड नहीं पहुंच पाई है. जिसके कारण बरसात के दिनों में इन गांव वालों को नदी नाले पर कर ऐसी समस्या से जूझना पड़ता है.

Exit mobile version