Vistaar NEWS

Chhattisgarh की महिलाओं के लिए खास रहेगा 2026, सरकार ने घोषित किया ‘महतारी गौरव वर्ष’

CM Vishnu deo Sai

सीएम विष्‍णुदेव साय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने साल 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में घोषित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति सरकार की सबसे बड़ी शक्ति और प्रेरणा है. माताओं और बहनों के आशीर्वाद, विश्वास और सहयोग से ही जनसेवा की ऊर्जा प्राप्त होती है.

साल 2026 ‘महतारी गौरव वर्ष’ 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश को सबसे अधिक आशीर्वाद मातृशक्ति से मिलता है. माताओं और बहनों के स्नेह, विश्वास और समर्थन से ही सरकार को जनसेवा की ऊर्जा प्राप्त होती है. इसी भाव से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने आगामी वर्ष यानी 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में घोषित किया है.

जानें क्या रहेगा खास

वहीं CM साय ने बताया कि ‘महतारी गौरव वर्ष’ के दौरान राज्य की सभी प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का केंद्रबिंदु माताएं और बहनें होंगी. यह वर्ष न केवल मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि उनके सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक गरिमा को नई ऊंचाई देने का संकल्प भी सिद्ध होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महतारी गौरव वर्ष के माध्यम से छत्तीसगढ़ में मातृशक्ति के नेतृत्व, सहभागिता और सम्मान का एक नया अध्याय लिखा जाएगा जो विकसित और समरस छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव बनेगा.

Exit mobile version