Vistaar NEWS

CG Tourism: पर्यटन स्थल के रूप में संवरेगा धमतरी का ठेमली आईलैंड, जानिए किन सुविधाओं से होगा लैस

Themali Island

ठेमली आईलैंड

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उदेश्य से सरकार ने एक और योजना तैयार की है. इसके तहत गंगरेल बांध के बीचो-बीच स्थित ठेमली आइलैंड को संवारा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने मैप भी तैयार कर लिया है.

नए रूप में संवरेगा ठेमली आइलैंड

ड्रोन की मदद से बांध के बीचोबीच फैले करीब 30 एकड़ पर मौजूद आइलैंड के लिए मैपिंग कर ली गई है. वहीं योजना के तहत तैयार होने के बाद ये किस तरह से दिखने वाला है इसे भी डिजाइन किया गया है. ठेमली को सवारने की बात धमतरी कलेक्टर द्वारा कही जा रही है. आइलैंड के डेवलप हो जाने से गंगरेल आने वाले पर्यटकों को नई जगह पर अलग ही सुकून मिलने वाली है.

धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि गंगरेल बांध के अंदर सबसे बड़ा आईलैंड ठेमली है. उसे पर्यटन के दृष्टिकोण से डेवलपमेंट कर रहे हैं. जिसके लिए कुछ फंड हमें इको टूरिज्म से स्वीकृत भी हुआ है. इस आइलैंड में ठहरने के लिए कॉटेज बनाए जाएंगे. इसके साथ यहां वॉच टावर भी बनाए जाएंंगे.

तीन सालों में तैयार होगा 30 एकड़ में फैला आइलैंड

उन्‍होंने आगे बताया कि ये आइलैंड लगभग 30 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इसे डेवलप करने से गंगरेल में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. ये प्रोजेक्‍ट करीब तीन वर्षों का है. पहले चरण में आयरलैंड में मैगी प्वाइंट, कैफे बनाया जाएगा. इसके बाद फ्यूचर में स्टे करने के लिए डेवलप करवाएंगे. इसके लिए इसे थर्ड पार्टी को ऑपरेशन मेंटेनेंस के लिए दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा, 22 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले में आएंगे, साय सरकार के 2 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन

बहरहाल धमतरी में कई खूबसूरत जगह है जिसे देखने दूर दूर से पर्यटक आते हैं. निश्चित ही गंगरेल बांध का आइलैंड के डेवलपमेंट से धमतरी में एक और पर्यटन स्थल जुड़ जाएगा. तीन वर्ष बाद नए पर्यटन में लोग आनंद ले पाएंगे.

Exit mobile version