CG News: मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी के सीता गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान हालात इतने बिगड़े कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई.
मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी में अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा बवाल
मोहला-मानपुर के सीता गांव में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी. यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम की धारा 80-A के तहत की जा रही थी. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया जा चुका था…लेकिन इसके बावजूद जमीन खाली नहीं की गई.
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
आज तय समय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध बढ़ने पर मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की स्थिति बन गई. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अब नजर इस बात पर है कि प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है.
