Vistaar NEWS

Chhattisgarh के शासकीय महाविद्यालयों में इन 700 पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग से मिली मंजूरी

CG News

CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए बड़ा कदम उठाया है. वित्त विभाग ने 700 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है. इसमें 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल शामिल हैं. CM विष्णु देव साय की घोषणा के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है.

शासकीय महाविद्यालयों में 700 पदों पर होगी भर्ती

भर्ती हेतु स्वीकृत पदों में सहायक प्राध्यापक के 625 पद शामिल किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती होने से महाविद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता और शोध कार्यों में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा. इसी क्रम में क्रीड़ा अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है. इन पदों की नियुक्ति से महाविद्यालयों में खेलकूद और शारीरिक शिक्षा की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के आसार, रायपुर में छाए बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

ग्रंथपाल के 50 पदों पर भर्ती

इसके अतिरिक्त ग्रंथपाल के 50 पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति दी गई है. ग्रंथपालों की नियुक्ति से पुस्तकालयों का बेहतर संचालन होगा और विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री अधिक व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो सकेगी.

Exit mobile version