CG News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग में गर्मी की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी
स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके पहले भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी. विभाग के आदेश से बच्चे और उनके पालकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.
अभिभावकों की मांग पर लिया गया फैसला – CM साय
प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषणा होने पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि बहुत जगहों से मांग आ रही थी. अभिभावकों से भी मांग आ रही थी. गर्मी बहुत बढ़ रही है. बच्चों के लिए तकलीफ बढ़ रही थी. इसलिए सरकार ने गर्मी छुट्टी करने का फैसला लिया गया. 25 तारीख से गर्मी छुट्टी कर दी गई है. आदेश जारी हो गया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने भी लिखा था पत्र
बता दें कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की थी.
