Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी, नवा रायपुर से धमतरी के बीच जल्द दौड़ेगी ये यात्री ट्रेन, इन जगहों पर होगा स्टॉपेज

CG News

F

CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों की भीड़ के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द नवा रायपुर से धमतरी के बीच यात्री ट्रेन जल्द दौड़ेने वाली है. जहां नवा रायपुर से कुरुद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है. कुरूद से धमतरी तक करीब 22 किमी मिट्टी का काम हो गया है. गिट्‌टी, पटरी और रेल लाइन का काम बचा है. रेलवे फरवरी 2026 तक पटरी बिछाकर रेल चलाने का लक्ष्य रखा है.

नवा रायपुर से धमतरी के बीच जल्द दौड़ेगी ये यात्री ट्रेन

इस यात्री ट्रेन का संचालन शुरू होने से नवा रायपुर-पुराना रायपुर और धमतरी रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे. इससे करीब 25 लाख की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. रेल अफसरों की माने तो नवा रायपुर से कुरूद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है. कुरूद के आगे काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बारिश के चलते काम में थोड़ी दिक्कत आ रही है.

इन जगहों पर होगा स्टॉपेज

बता दें कि नवा रायपुर से अभनपुर और राजिम तक पटरी बिछाने का पूरा हो गया है. रेलवे ने मेमू ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है. वर्तमान में कुरूद से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम चल रहा है. रेलवे ने तकरीबन साढ़े पांच सौ करोड़ की स्वीकृति मिली है.

ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, नकली आधार कार्ड बनवा कर किराए के मकान में रह रहा था जोड़ा

रायपुर-धमतरी के बीच फिलहाल तीन बड़े स्टेशन अभनपुर, कुरूद और धमतरी बड़े स्टेशन और चटौद, सिर्री, सारसापुरी और सांकरा गांव में पैसेंजर हाल्ट बनेगा। इस रूट की ट्रेनें कुछ देर के लिए यहां स्टापेज लेंगी.

Exit mobile version