CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. BJP के तीन विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इन विधायकों में गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल का नाम शामिल है. कैबिनेट विस्तार में ये तीनों नाम सबसे आगे चल रहे हैं. तीनों विधायक मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री आवास से वापस रवाना हो गए हैं.
साय कैबिनेट में कल बनेंगे 3 नए मंत्री!
छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. कल यानी 20 अप्रैल को साय कैबिनेट में 3 नए मंत्रियों के शामिल होने की चर्चा है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 3 नए मंत्रियों के लिए रेस में जिन विधायकों को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है वह- आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब,दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल के नाम हैं.
जानें कौन हैं मंत्री पद के तीनों प्रबल दावेदार
गुरू खुशवंत साहेब
गुरु खुशवंत साहेब आरंग से विधायक हैं. वह सतनामी समाज से भी आतें हैं और सतनामी समाज के गुरु बालदास के बेटे हैं. 36 साल के विधायक गुरू खुशवंत साहेब अविवाहित हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. वह सतनामी समाज के प्रमुख गद्दी भंडारपुरी के उत्तराधिकारी भी हैं.
गजेंद्र यादव
दुर्ग शहर से BJP विधायक गजेंद्र यादव का नाम भी मंत्री बनने की रेस में आगे हैं. वह OBC वर्ग से आते हैं और दो बार BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पिता बिसराम यादव RSS कार्यकर्ता हैं. 47 साल के गजेंद्र यादव ने राजनीति शास्त्र में MA किया हुआ है.
राजेश अग्रवाल
अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल सामान्य वर्ग से आते हैं. 57 साल के विधायक राजेश अग्रवाल ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. वह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व उप सरपंच रह चुके हैं.
