Vistaar NEWS

Video: बलौदाबाजार में कुएं में गिरे 3 हाथी सुरक्षित निकाले गए, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

CG News

कुएं में गिरे 3 हाथी

Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य से सटे हरदी गांव में बने एक पुराने कुएं में 3 हाथी गिर गए. सुबह-सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनी और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बलौदाबाजार में कुएं में गिरे 3 हाथी सुरक्षित निकाले गए

यह घटना उस समय सामने आई जब हाथियों का दल देर रात जंगल से भटककर गांव की ओर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि खेतों के किनारे पुराना कुआं खुला पड़ा था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था. वहीं 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Exit mobile version