CG School Timing: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार के लिए समय में बदलाव किया गया है. अब विद्यालयों में क्लास सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक लगेंगी. एक शिफ्ट वाले स्कूलों के साथ-साथ दो शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदला गया है. विद्यालय के समय में ये बदलाव प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बुधवार को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार के लिए सभी सरकारी स्कूलों में समय बदलाव को लेकर आदेश जारी किया. ये आदेश स्कूल शिक्षा विभाग में अवर सचिव आरपी वर्मा की ओर से जारी किया गया. इसमें विद्यालयों के समय में बदलाव की जानकारी दी गई है. दो शिफ्ट वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं स्कूल दोपहर 12 से शाम 4 तक संचालित होंगे. वहीं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी शालाएं सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 बजे तक लगेंगी.
समय बदलाव के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
शिक्षक संगठनों के दबाव के बाद शनिवार को स्कूल संचालन का समय पहले की तरह सुबह 7:30 बजे किए जाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा सचिव को शनिवार को स्कूल का समय 7.30 बजे रखने का प्रस्ताव भेजा था.
ऐसा रहेगा नया टाइम टेबल
सुबह 10:00-10:15 बजे: प्रार्थना, राष्ट्रगान, और माहवार थीम पर विचार
सुबह10:15-11:05 बजे: मातृभाषा, पुस्तकालय, आकलन आधारित उपचारात्मक शिक्षा
सुबह11:05-11:55 बजे: गणित व उपचारात्मक शिक्षा
सुबह11:55- दोपहर 12:05 बजे: लघु अवकाश
दोपहर 12:05-12:55 बजे: अंग्रेजी व उपचारात्मक शिक्षा
दोपहर 12:55-1:45 बजे: पर्यावरण व उपचारात्मक शिक्षा
दोपहर 1:45-2:35 बजे: भोजन अवकाश
दोपहर 2:35-3:15 बजे: वर्कबुक, रीडिंग-राइटिंग, विषयवार उपचारात्मक शिक्षा
दोपहर 3:15-4:00 बजे: शारीरिक शिक्षा, योग, खेल, कला व बागवानी
