CG News: नेपाल में मौजूद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर CM विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लिया है. CM साय ने स्पष्ट किया है कि इन पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
नेपाल में फंसे प्रदेश के पर्यटक, CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश
“मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक इस समय नेपाल में हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं तथा भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी सरकार हर नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है”
मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक इस समय नेपाल में हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं तथा भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 10, 2025
CM साय ने जनता से की अपील
CM ने जनता से अपील की कि इस मामले में अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर स्तर पर सक्रिय है और सभी पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हर संभव कदम उठाती है, चाहे वह राज्य के अंदर हो या विदेश में. पर्यटक जल्द ही सुरक्षित रूप से भारत लौट सकेंगे, और सरकार उनके स्वागत तथा स्वास्थ्य और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.
नेपाल में सुरक्षा हालात
नेपाल आर्मी ने ताजा बयान जारी कर कहा कि काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में कर्फ्यू और कई तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे. केवल जरूरी सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों और वैध फ्लाइट टिकट वाले यात्रियों को आने-जाने की छूट दी जाएगी.
इस दौरान एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, हेल्थ वर्कर, पुलिस और मीडिया से जुड़ी गाड़ियां चलने की अनुमति होगी. इन सख्त सुरक्षा इंतज़ामों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार उम्मीद कर रही है कि जल्द ही वहां फंसे नागरिक सकुशल भारत लौट आएंगे.
