Vistaar NEWS

CG News: जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक गांव के 5 लोगों की मौत

Horrific road accident in Jashpur

जशपुर में भीषण सड़क हादसा

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जहां एनएच-43 पर पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई.

अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, मृतक कुनकुरी से जशपुर लौट रहे थे. कार के अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से शवों को वाहन से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी मृतक जशपुर के चराईडांड़ क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने किया मृतकों के परिजनों से संपर्क

दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि सभी युवक किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, तभी यह भीषण दुर्घटना हो गई.

ये भी पढे़ं- खैरागढ़ में सीमेंट कंपनी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भीड़ ने मचाया उत्पात, बसों के कांच तोड़े

Exit mobile version