Vistaar NEWS

Sukma: नक्सल प्रभावित गांवों में होगा ट्रेन का सफर, रेल लाईन सर्वे का काम हुआ शुरू

CG News

फाइल इमेज

Sukma: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में अब ट्रेन का सफर होगा. जिले को रेल लाईन की बड़ी सौगात मिली है. इसके तहत किश्टाराम, धर्मापेंटा जगरगुंडा में ट्रेन चलेगी.

नक्सल प्रभावित गांवों में चलेगी ट्रेन

सुकमा में नक्सल प्रभावित गांवों को रेल लाइन की बड़ी सौगात मिली है, जिले में अब किश्टाराम,धर्मापेंटा जगरगुंडा में चलेगी. कोत्तागुडम से किरन्दुल तक रेल लाईन जुड़ेगी.
इसके सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version