Vistaar NEWS

CG News: रायपुर-धमतरी फोरलेन हाईवे पर शुरू होगा मजबूतीकरण कार्य, परिवहन मंत्रालय से मिली 20.31 करोड़ रुपये की मंजूरी

NH30 Raipur-Dhamtari Express

नेशनल हाईवे 30

CG News : राजधानी रायपुर में NH-30 रायपुर-धमतरी हाईवे पर MMI हॉस्पिटल चौक से लेकर शदाणी दरबार तक फोरलेन रोड का मजबूतीकरण कार्य होना है. इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 20.31 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.

दरअसल, भारी वाहनों के दबाव से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिससे इस 6 किमी लंबी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है. इन गड्ढों के कारण यहां हादसों और सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है.

20.31 करोड़ की लागत से होगा कार्य

रायपुर-धमतरी NH-30 पर MMI हॉस्पिटल चौक से लेकर शदाणी दरबार तक फोरलेन रोड का मजबूतीकरण कार्य किया जाना है. ये निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) के एनएच डिवीजन द्वारा कराया जाएगा. मजबूतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं राहगीरों को धूल की समस्या से भी राहत मिलेगी.

Exit mobile version