CG News: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी का सुर गूंज रहा है. पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने फिर से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है, जिसके बाद BJP ने मौका लपकते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. अब इसे लेकर सियासत भी गरमा गई है. अजय चंद्राकर ने तो यहां तक कह दिया की टीएस बाबा को 1 दिन का सीएम बनाने के लिए तैयार हैं. वहीं अब अजय चंद्राकर के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है.
फिल्म में CM बन सकते हैं टीएस बाबा, BJP में नहीं – श्याम बिहारी जायसवाल
अजय चंद्राकर के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि टीएस बाबा बीजेपी में CM नहीं बन सकते, फिल्म में CM बन सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि- अजय चंद्राकर उन्हें फिल्म में मुख्यमंत्री बना सकते हैं. अनिल कपूर जैसे ही फिल्मी सीएम बन सकते हैं. अजय चंद्राकर फिल्म बना रहे होंगे इसलिए ऐसा कहा. अजय चंद्राकर फिल्म में 1 दिन का सीएम बना सकते हैं.
एक दिन के CM ऑफर पर सियासत
बता दें कि पूर्व डिप्टी TS सिंहदेव ने बिलासपुर में जब कहा कि आखिर वे मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहेंगे, इसके बाद इस पर अब नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा है कि TS सिंहदेव हमारी पार्टी में शामिल हो जाएं, हम उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना देंगे, जैसा एक दिन के लिए किसी बच्चे को कलेक्टर और आर्मी बनाया जाता है. वहीं इस पर सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा है कि हंसी-मजाक में उन्होंने ऐसा कहा है. हालांकि सिंहदेव ने कहा कि यह बयान काफ़ी हल्केपन वाला है.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में लव जिहाद, युवती बोली- मेरी हत्या कर लाश को डैम में मछलियों को खिलाने की देते हैं धमकी, आरोपी गिरफ्तार
टीएस सिंहदेव का दर्द आया सामने
पूर्व डिप्टी टीएस सिंहदेव जब भी बयान देते हैं वह सुर्खियों में आ जाता है. बिलासपुर में दिए बयान के बाद इसे लेकर प्रदेशभर में चर्चा है. चर्चा इस बात को लेकर है कि मुख्यमंत्री ना बन पाने का दर्द आज भी टीएस सिंहदेव के सीने में दबा हुआ है. यही वजह है कि गाहे-बगाहे यह दर्द बयानों के रुप में बाहर निकल आता है.
