CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से TS सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने बिलासपुर में जब कहा कि आखिर वे मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहेंगे, इसके बाद इस पर अब नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा है कि TS सिंहदेव हमारी पार्टी में शामिल हो जाएं, हम उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना देंगे, जैसा एक दिन के लिए किसी बच्चे को कलेक्टर और आर्मी बनाया जाता है. वहीं इस पर सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा है कि हंसी मजाक में उन्होंने ऐसा कहा है. हालांकि सिंहदेव ने कहा कि यह बयान काफ़ी हल्केपन वाला है.
मैं तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहता हूं – सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि मीडिया के साथियों का हुनर है कि ऐसा सवाल वे पूछते हैं कि जवाब देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर कह दें कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते तो लाइन खत्म और बनने की बात कह दें तो चर्चा शुरू हो जाती है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में मैंने यह भी कहा कि मैं न तो विधायक बनना चाहता हूं, न तो मंत्री बनना चाहता हूं और न ही मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. मैं तो सिर्फ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहता हूं, लेकिन इसे नहीं दिखाया गया.
अजय चंद्राकर के बयान पर सिंहदेव ने कहा कि वह विधानसभा में हमारे साथी विधायक रह चुके हैं. सदन की कार्रवाई के दौरान भी वह हंसी मजाक करते हैं. उनके अंदर कुलबुलाहट होती रहती है, वह खुद मंत्री नहीं बन पाए और कह रहे हैं कि आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे, जबकि वे गंभीर चिंतन वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने ऐसी बात हंसी मजाक में ही कही होगी.
ये भी पढ़ें – कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर राजनीति तेज, अमरजीत भगत बोले- युवा दावेदार आ रहे, उन्हें कैसे मना करें
विष्णुदेव साय का इस्तीफा दिलांए फिर शपथ लूंगा – सिंहदेव
TS सिंहदेव ने कहा कि अजय चंद्राकर पहले विष्णुदेव साय को इस्तीफा दिलाएं और राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय लें. इसके बाद मैं अजय चंद्राकर के घर जाऊंगा और वहीं एक दिन के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लूंगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर का यह बयान काफी हल्केपन वाला है. उन्होंने कहा कि मैं तो उनके बयान में यह भी सुना हूं कि ऊपर जाने से पहले उनकी हसरत पूरी हो जाए.
दूसरी तरफ इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अजय चंद्राकर खुद मंत्रिमंडल में शामिल हो नहीं पाए और अब TS सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. पहले वे खुद मंत्री बन जाएं, उसके बाद देखेंगे.
