Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के ‘काका’ को ‘बाबा’ का साथ, बुरे वक्त में भूपेश बघेल के घर पहुंचे TS सिंहदेव

baghel_singhdeo

भूपेश बघेल और TS सिंहदेव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 मार्च की सुबह ED की टीम अचानक पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पहुंची. भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर सुबह 6 बजे की ED की कार्रवाई जारी है. उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ शराब घोटाले (CG Liquor Scam) में शामिल होने या न होने की जांच के लिए टीम ने ये दबिश दी है. इस बीच पूर्व डिप्टी CM और ‘बाबा’ TS सिंहदेव भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं.

‘काका’ को ‘बाबा’ का साथ

छत्तीसगढ़ में ‘काका’ के नाम से पुकारे जाने वाले भूपेश बघेल के घर की ED की रेड की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. इस बीच ‘बाबा’ TS सिंहदेव उनका साथ देने के लिए मौके पर पहुंचे.

‘प्रतिशोध की राजनीति’

भूपेश बघेल के आवास पर ED की इस रेड का विरोध करते हुए TS सिंहदेव ने कहा-‘पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ED की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है. जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है. मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी. हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे और भूपेश बघेल के साथ है, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज उठाने वालों पर हमला हुआ है.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में Bhupesh Baghel के घर ED की रेड से दिल्ली तक मची हलचल, क्यों पंजाब से जुड़ रहा कनेक्शन?

विधानसभा का बहिष्कार कर पहुंचे विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यवाही का बहिष्कार कर भिलाई के लिए रवाना हो गए.

शराब घोटाले में ED ने मारा छापा

सोमवार सुबह-सुबह ED की टीम पूर्व CM भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर पहुंची. इस कार्रवाई को लेकर ED की ओर से जानकारी दी गई कि PMLA के तहत सर्चिंग की गई है. यह सर्चिंग पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास परिसर से संबंधित है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और चैतन्य के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है. ED ने जांच के दौरान पाया कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपए है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है.

Exit mobile version