CG News: हाल ही में CBI ने छत्तीसगढ़ के चर्चित बिरनपुर हत्याकांड को लेकर चार्जशीट दायल की है. इसमें 18 आरोपियों के नाम दर्ज है. साथ ही चार्जशीट में CBI ने खुलासा किया है कि बिरनपुर हत्याकांड राजनीतिक साजिश नहीं थी. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘CBI की चार्जशीट से साफ है कि BJP ने सांप्रदायिक और जातीय कार्ड खेला.’
बिरनपुर आगजनी कांड को लेकर TS सिंहदेव का बड़ा बयान
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा- ‘CBI की चार्जशीट से साफ है कि BJP ने सांप्रदायिक और जातीय कार्ड खेला. बिरनपुर कांड राजनैतिक षड्यंत्र नहीं. यह एक मामूली झगड़ा था. CBI जांच के बिंदु भाजपा सरकार ने तय किया था. BJP ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगाया वह झूठा था. यह BJP की चुनावी लाभ के उद्देश्य से की गई राजनैतिक साजिश थी. CBI की चार्जशीट ने BJP का काला चेहरा सामने रख दिया.’
उन्होंने आगे कहा- ‘BJP ने उस समय घटना को सांप्रदायिक और जातीय रंग दे कर राजनैतिक लाभ लेने का षडयंत्र रचा था. कांग्रेस का आरोप तत्कालीन BJP अध्यक्ष अरुण साव घटना के बाद वहां जाकर पूरे घटना क्रम को सांप्रदायिक रंग दिया. अरुण साव जब घटना स्थल गए थे, तब उनके सामने आगजनी की गई थी, वे वहां पर भड़काऊ भाषण दिए थे. BJP ने मृतक भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकिट देकर सहानुभूति बटोरने की साजिश किया. BJP के इस षड्यंत्र का कांग्रेस को राजनैतिक रूप से नुकसान हुआ.’
बिरनपुर हत्याकांड राजनीतिक साजिश नहीं थी
बिरनपुर हत्याकांड को लेकर CBI ने जांच पूरी कर 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. हत्याकांड में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ने जिन लोगों पर आरोप लगाए थे, उनका कहीं भी जिक्र नहीं है. इसके साथ ही CBI ने साफ किया कि ये राजनीतिक साजिश नहीं थी.
ये भी पढ़ें- Photos: गुलाबी ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं सरगुजा की 7 ये जगहें, तुरंत बना लें प्लान
चार्जशीट में हुए कई खुलासे
CBI ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं. चार्जशीट में CBI ने कहीं भी अंजोर यदु के नाम की भूमिका का जिक्र नहीं किया है, जबकि विधायक ईश्वर साहू लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि अंजोर यदु की भूमिका के कारण ही यह हत्याकांड हुआ था.
