Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में दो पूर्व आईपीएस अधिकारी बने OSD, संविदा पर मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh Police

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीएस. ध्रुव और एससी. द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है. दोनों की नियुक्ति संविदा आधार पर की गई है, जो एक वर्ष तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी. इसके अलावा, उनकी सेवा शर्तें अलग से तय की जाएंगी.

पुलिस प्रशासन को मिलेगी नई दिशा

राज्य सरकार का मानना है कि लंबे अनुभव वाले वरिष्ठ अधिकारियों की वापसी से पुलिस प्रशासन को नई दिशा मिलेगी. बी.एस. ध्रुव और एस.सी. द्विवेदी दोनों ने अपने कार्यकाल में पुलिस महानिरीक्षक (IG) पद तक का सफर तय किया और विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में कामयाब अभियान चलाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उन्हें पुनः सेवा में लेकर संगठन को लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ कैबिनेट में 14 मंत्रियों का मामला: कांग्रेस ने HC में लगाई याचिका, डिप्टी सीएम का आया बयान

अनुभवी अफसरों के मार्गदर्शन से होगा लाभ

विशेषज्ञों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी से प्रशासनिक फैसले लेने की प्रक्रिया और मजबूत होगी. इसके अलावा, जमीनी स्तर पर कार्यरत अधिकारियों और जवानों को भी इन अनुभवी अफसरों के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा. मौजूदा समय में जब प्रदेश साइबर अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी और माओवादी गतिविधियों जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है, तब ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों की समझ और रणनीति बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

इस निर्णय को प्रदेश सरकार ने पुलिसिंग को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम बताया है. सरकार को उम्मीद है कि दोनों पूर्व आईपीएस अधिकारियों के अनुभव से पुलिस बल को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी.

Exit mobile version