Vistaar NEWS

Naxal Surrender: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ दो नक्सलियों ने गरियाबंद में किया सरेंडर, 10 लाख का था इनाम

Naxal Surrender

दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. जहां गरियाबंद में फिर दो नक्सलियों ने ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़कर सरेंडर किया है. एसडीके एरिया कमेटी के संतोष उर्फ लालपवन और सीनापाली एरिया कमेटी के मंजू उर्फ नंदे ने हथियार छोड़ कर सरकार की चलाई जा रही नीति को स्वीकार किया.

5-5 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम था. दोनों पूर्व नक्सली बस्तर जिले के रहने वाले हैं. 2010 से नक्सली इलाके में सक्रिय थे. इस दरम्यान 10 से भी ज्यादा नक्सल घटनाओं में शामिल थे. अब दोनों सरकार की मुख्य धारा में जुड़ कर नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

कल 33 लाख के इनामी नक्सलियों छोड़ा लाल आतंक का साथ

कल सुकमा में मीडियम भीमा समेत 10 नक्सलियों ने ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ सरेंडर किया था. सभी नक्सलियों पर 33 लाख का इनाम था. इन नक्सलियों ने 1 AK 47, 2 SLR, 1 BGL के साथ IG बस्तर पी सुंदर राज, सीआरपीएफ DIG आनंद सिंह राजपुरोहित, सुकमा एसपी किरण चव्हाण, कलेक्टर देवेश ध्रुव के सामने सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे, CM विष्णु देव साय ने जनता के नाम लिखा संदेश

इसके पहले 15 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ के इनामी 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया. उन पर 82 लाख रुपए का इनाम था. वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इन चारों नक्सलियों पर 23 लाख रुपए का इनाम था.

Exit mobile version