CG News: रायपुर में रहने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने का सफर अब और भी आसान होने वाला है. पीडब्ल्यूडी ने 246 करोड़ रुपये की लागत से दो नए फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है. इन फ्लाईओवर के निर्माण के बाद यात्री स्टेशन से सीधा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. उन्हें फुंडहर चौक सिग्नल पर नहीं रुकना पड़ेगा.
कहां बनेंगे फ्लाईओवर?
पहला फ्लाईओवर 90 करोड़ की लागत से फुंडहर चौक पर बनाया जाएगा. बता दें कि, एक्सप्रेस-वे पर वर्तमान में फाफाडीह, देवेंद्र नगर, पंडरी, शंकर नगर और तेलीबंधा में पांच फ्लाईओवर बने हुए हैं, तो वहीं फुंडहर चौक और माना चौक के पास दो सिग्नल हैं. दरअसल, फुंडहर चौक के पास की सड़क काफी संकरी है और सिग्नल होने के कारण यहां अक्सर गाड़ियों का जाम लगता है. यही कारण है कि पीडब्ल्यूडी ने यहां फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है. वहीं फ्लाईओवर के निर्माण से लोग बिना किसी रूकावट के सीधे एयरपोर्ट की दूरी आसानी से पार कर सकेंगे.
156 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा फोरलेन ओवरब्रिज बनेगा. ये फ्लाईओवर फुंडहर चौक से 900 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे से निकलेगा और टेमरी तालाब के पास से होकर वीआईपी रोड में जाकर मिलेगा.
भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू
पीडब्ल्यूडी ने दोनों ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सर्वे प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसके बाद अब टेमरी गांव के 125 खसरों की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई है और भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भू-अर्जन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीडब्ल्यूडी विभाग का दावा है कि टेंडर होने के करीब दो साल के भीतर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा.
