Vistaar NEWS

अब नकली खाद और बीज बनाने वालों की खैर नहीं, सख्त हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

minister_shivraj_singh

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Chhattisgarh: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने 51 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में नकली खाद और बीच बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए बड़ा बयान दिया है.

नकली खाद-बीज बनाने वालों की खैर नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली खाद और बीज बनाने और बिक्री को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नकली खाद, बीज और कीट नाशक बनाने और बेचने वालों के खिलाफ बड़े कानून बनाए जा रहे हैं. अब नकली खाद-बीज बनाने वालों की खैर नहीं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को नकली खाद-बीज बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री ने खाद के अत्यधिक उपयोग को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि खाद के अधिक उपयोग से किसान और खेत दोनों को नुकसान हो रहा है.

51 हजार PM आवास की सौगात

13 मई को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने 51 हजार हितग्राहियों को PM आवास योजना के तहत उनके आवास की सौगात दी.

ये भी पढ़ें- ‘सभी का आवास बनेगा, क्योंकि विभाग…’, अंबिकापुर में बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मामा वादा निभाने आया है

‘3 लाख पीएम आवास को मिली स्वीकृति’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर बनाने के लिए पैसे भेजते थे, कांग्रेस ने गरीबों का मकान छीना. कांग्रेस को गरीबों की हाय लगी और अब यही वजह है कि कांग्रेस का पता नहीं है. हम सभी गरीबों को आवास देंगे, जिनका नाम सूची में है. हमने जो कहा वो किया, मामा आज वादा निभाने आया है. तीन लाख आवास की स्वीकृति देता हूं, CM को स्वीकृति पत्र भी सौंपा.

लखपति दीदियों को भी मिलेगा मकान

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. अब लखपतियों को भी मकान मिलेंगे. लखपति दीदियों को मकान दिए जाएंगे.

Exit mobile version