Vistaar NEWS

Jashpur: जाति की दीवार तोड़ थाना कैंपस के मंदिर में प्रेमी जोड़े ने की शादी, हर तरफ हो रही चर्चा

Jashpur

थाना कैंपस के मंदिर में प्रेमी जोड़े ने की शादी

Jashpur: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना परिसर में सोमवार की देर शाम 8 बजे एक अनोखा और भावुक दृश्य देखने को मिला, जब दो प्रेमी जोड़ों ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर शादी कर ली.

जाति की दीवार तोड़ प्रेमी जोड़ों ने की अनोखी शादी

अलग-अलग जाति के होने के कारण परिजनों की नाराजगी झेल रहे इन जोड़ों ने समाज की बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए अपने प्यार को विवाह का नाम दिया. जानकारी के अनुसार, एक प्रेमी युगल को तो शादी से पहले परिजनों के विरोध और झूमा-झटकी का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया. वहीं दूसरे प्रेमी युगल ने बताया कि वे करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध में थे और बालिग होने के चलते उन्होंने थाना पत्थलगांव में आवेदन देकर सुरक्षा और विवाह की अनुमति मांगी थी.

CG SIR: नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, 1.43 लाख लोगों ने किया आवेदन, 22 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

शादी के दौरान पुलिसकर्मी भी साक्षी बने और थाना परिसर में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. अमाकानी निवासी पल्लवी मरकाम ने गोढ़ीकला निवासी निर्मल लहरे से भगवान भोलेनाथ के समक्ष विवाह किया, जबकि प्रेमनगर निवासी रानुराधा नामदेव ने रामकुमार विश्वकर्मा के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं. थाने में हुई इस अनोखी शादी ने यह संदेश दिया कि प्यार और विश्वास के आगे सामाजिक बंधन कमजोर पड़ जाते है.

Exit mobile version