Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, बारिश के मौसम ने बिगाड़ा किचन का बजट

chhattisgarh vegetable

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh: बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दाम में इजाफा होने की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है. नौबत यह है कि लोग सीमित मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो महंगी सब्जी खरीद भी नहीं रहा, जिन सब्जियों के दाम कम है उन्ही सब्जियों को खरीद रहे हैं.

रायपुर के शास्त्री सब्जी मार्केट में टमाटर 40 से 50 रुपए बिक रहा है. जबकि 1 महीने पहले यही टमाटर 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा था. वहीं भिंडी 80, गोभी 80, खीरा 80, शिमला 100, तुरई 60, बरबट्टी 80, मुनगा 120 रुपए किलो के भाव से बिक रहे हैं.

सब्जी ही नहीं बल्कि फलों के दाम में भी इजाफा हुआ है. चूंकि बारिश का मौसम है, सब्जियों के सप्लाई पर असर पड़ा है. सब्जियों की आवक में कमी आ गई है. इसकी वजह से फलों के दाम भी बढ़ गए हैं…सेव 280 रुपए किलो मार्केट में बिक रहा है. वहीं फलों का राजा आम 100 किलो के पार पहुंच गया है.

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में सब्जी के पैदावार पर असर पड़ा है. कई फसल पानी ज्यादा होने के कारण बर्बाद हो गई है जिसके कारण मार्केट में सब्जी काम आ रही है और डिमांड ज्यादा है इसलिए सब्जी के भाव बढ़े हुए हैं.

सब्जियां महंगी होने से लोग परेशान

वहीं आम लोगों का कहना है कि कमाई कम है और खर्च ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं. नौबत यह है कि पहले ₹100 में सब्जी खरीद के जाते थे तो अब ₹200 में सब्जी खरीद के जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सब्जियों की क्वांटिटी भी हम लोग काम ले रहे हैं क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा है.

Exit mobile version