Vistaar NEWS

CG News: क्रिसमस को लेकर VHP-बजरंग दल की चेतावनी, बोले- बच्चों को ‘सांता क्लॉस’ बनाया तो होगी कार्रवाई, BJP-कांग्रेस भी आमने सामने

Chhattisgarh

बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा

CG News: क्रिसमस से पहले छत्तीसगढ़ में विवाद बढ़ गया है. बजरंग दल ने स्कूलों में होने वाले क्रिसमस कार्यक्रमों का विरोध करते हुए चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को ‘सांता क्लॉस’ की वेशभूषा पहनाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर प्रदेश में इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

स्कूलों में बच्चों को ‘सांता क्लॉस’ बनाया तो होगी कार्रवाई – बजरंग दल

क्रिसमस से पहले छत्तीसगढ़ में नया विवाद खड़ा हो गया है. बजरंग दल ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि बच्चों को ‘सांता क्लॉस’ का रूप न दिया जाए. संस्था ने यहां तक कह दिया कि शिकायत मिली तो स्कूलों में तोड़फोड़ तक की जाएगी. क्रिसमस से पहले इस चेतावनी ने माहौल गरमा दिया है. अभिभावक भी अब असमंजस में हैं. क्या बच्चे त्योहार मनाएंगे? या फिर सुरक्षा का डर बढ़ेगा?

इधर बजरंग दल के चेतावनी पर ईसाई समाज ने कड़ा रोष व्यक्त किया है. ईसाई समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह से बजरंग दल को चेतावनी नहीं देना चाहिए.

टीएस सिंहदेव ने दी चुनौती, पुरंदर मिश्रा ने किया पलटवार

बजरंग दल की इस बयानबाजी पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. कांग्रेस नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने मामले पर बजरंग दल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने की बात क्यों. मिशन स्कूल में बच्चे सेंटा बनेंगे ही. इस बार मैं खुद क्रिसमस ट्री लगाता हूं. बजरंग दल के लोगों को भी आमंत्रित करता हूं. उधर सत्ता पक्ष बीजेपी के विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्म के नाम पर तनाव पैदा न करने की अपील की.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या त्योहारों को लेकर इस तरह की चेतावनी सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली है या फिर केवल धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने की अपील? फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. लेकिन स्कूलों और अभिभावकों में इस चेतावनी के बाद नई चिंता जरूर दिख रही है. क्रिसमस में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की भूमिका अहम होगी ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके.

Exit mobile version