Vistaar NEWS

CG News: उपराष्‍ट्रपति कल जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्‍त, 69 लाख महिलाओं के खाते में आयेंगे 647.28 करोड़ रुपये

CP Radhakrishnan

सीपी राधाकृष्णन

CG News: भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 5 नवंबर को रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे.

647.28 करोड़ रुपये होंंगे ट्रांसफर

इसके तहत प्रदेश की 69 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्‍यम से ट्रांसफर किए जाएंगे. खास बात ये है कि 21वीं किस्त से नियद नेल्ला नार योजना में शामिल गांवों की 7658 हितग्राही महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को अब तक 13024.40 करोड़ रूपए की मदद मिल चुकी है.

उपराष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा

राज्‍योत्‍सव के मौके पर उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति रायपुर और राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 5 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे राजभवन से रवाना होकर सेंध लेक पहुंचेंगे. जहां वो वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के एयर शो में शामिल होंगे.

रायपुर में कार्यक्रम के बाद  उपराष्ट्रपति करीब 12:35 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. जहां वो लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम शिरकत करेंगे. जिसके बाद वो वापस लौटकर रायपुर में राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति के साथ CM साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CG Rajyotsav: सूर्यकिरण का रोमांच दिखाने रायपुर से नवा रायपुर के लिए चलेंगी बसें, मुफ्त मे होगा सफर

सूर्य किरण टीम करेगी एयर शो करेंगी रिहर्सल

राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम में वायुसेना की सूर्य किरण टीम के नौ फाइटर जेट्स 5 नवंबर को सेंध लेक पर सुबह 10 बजे से लगभग 40 मिनट तक लगातार आसमान में बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट-इन-द-स्काई और एरोहेड जैसे अद्भुत फॉर्मेशन करेंगे. इतना ही नहीं आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम के जांबाज जवान 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करके दर्शकों को रोमांचित करेंगे.

Exit mobile version