Vistaar NEWS

‘मैं मैनपाट का हिडमा बनने को तैयार हूं…’, अंबिकापुर के युवक का बयान हुआ वायरल, जानें क्या है मामला

Video of Mainpat youth goes viral, says, "I want to become a Hidma."

मैनपाट के युवक वीडियो वायरल

CG News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक हिड़मा बनने की बात कह रहा है. ये वीडियो अंबिकापुर के मैनपाट में रहने वाले फूलचंद मांझी का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फूलचंद मांझी व्लॉगर नाम के अकाउंट से खदान के विरोध में युवक ने कई वीडियो अपलोड किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक मैनपाट में बॉक्साइट के खनन को लेकर विरोध कर रहा है.

‘मैनपाट का हिड़मा बनने को तैयार हैं’

वायरल वीडियो में युवक को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां के ग्रामीण खदान के नाम से किसी को घुसने नहीं देंगे. हमको खदान के लिए विरोध करना पड़े और हिड़मा भी बनना पड़े तो तैयार हैं. हम बस्तर का हिड़मा नहीं मैनपाट का हिड़मा बनने को तैयार हैं. हमारे जल, जंगल और जमीन को लूटेंगे तो हिड़मा बनने को तैयार होंगे ही. फुल विरोध करेंगे, मैनपाट वाली खदान के लिए.

एक रील में फूलचंद मांझी कहता नजर आता है कि जैसा कि आप जानते ही हैं कि मैनपाट में खदान को लेकर विरोध चल रहा है. इस बात को सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए. एक अन्य रील में फूलचंद मांझी कहता नजर आ रहा है कि मैनपाट के लिए हिडमा तो क्या जो भी बनना पड़े तैयार हैं. हम हथियारों का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन वो हिड़मा बनेंगे जिसे शासन-प्रशासन भी नहीं रोक पाएगा.

ये भी पढ़ें: CG School Holidays: ठंड में 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्‍कूल, जानिए कब से कब तक होगी छुट्टी

कौन है हिड़मा?

हिड़मा एक खूंखार नक्सली था जिसे सुरक्षाबलों ने 18 नवंबर को आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले में हुए नक्सल विरोधी अभियान में मार गिराया था. उस पर छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग राज्यों ने 2 करोड़ रुपये का इनाम रखा था. नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PGLA) बटालियन-1 का हेड था. इसके साथ ही माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) का सदस्य भी था. इसके साथ ही CPI की 21 सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. साल 2004 से अब तक 27 से अधिक हमलों में शामिल रहा.

Exit mobile version