Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सरगुजाा जिले के अंबिकापुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मैनपाट के वेदांता ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करने की घटना सामने आई है. लगाातार अंडरगारमेंट्स चोरी होने के बाद सिलाई सेंटर प्रबंधन ने CCTV कैमरा लगवाया. जिसके बाद एक युवक अंडरगारमेंट्स चोरी करते हुए नजर आया.
युवक की करतूत CCTV कैमरे में कैद
चोर तो आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन अंबिकापुर के मैनपाट में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला एक युव सामने आया है. युवक की करतूत CCTV कैमर में कैद हुई है.
दरअसल मैनपाट स्थित सिलाई सेंटर में रहकर कई युवतियां सिलाई का काम सीखती हैं. उन्होंने अपने सिले कपड़े सिलाई सेंटर परिसर में ही तार सूखने के लिए फैला दिए थे, लेकिन जब वे कपड़े उतारने पहुंचीं तो अंडर गारमेंट्स गायब थे. इसके बाद CCTV कैमरा चेक किया गया तो युवक की करतूत सामने आई. हालांकि अभी तक युवक को पकड़ा नहीं जा सका है और ना ये पता चल सका है कि आरोपी इस तरह की हरकत क्यों करता है.
ये भी पढ़ें: Hyderabad: चारमीनार के पास बिल्डिंग में आग लगने से 17 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल, बचाव कार्य जारी
