Raipur: रायपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी और उसकी गर्लफ्रेंड के मिलने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो गर्लफ्रेंड ने ही बनाया था, जो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने मीटिंग रूम में आई थी. उसने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया. जिसके बाद ये वायरल हो गया.
रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी की गर्लफ्रेंड ने बनाया
दरअसल, रायपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी से उसकी गर्लफ्रेंड के मिलने आई थी. जहां उसने ये वीडियो बनाया. वहीं वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि आज मेरी जान का जन्मदिन है. मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं. बहुत दुख हो रहा है कि वह मेरे साथ नहीं है. मैं उसके जन्मदिन पर उसके साथ नहीं हूं, लेकिन मैं उससे मिलने आई हूं. देखते हैं उसका रिएक्शन क्या होता है.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
वहीं मुलाकात रूम में मोबाइल फोन ले जाना मना है. सवाल उठ रहे हैं कि लड़की अपना फोन अंदर कैसे ले गई. जेल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- सुकमा में ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार, आईजी सुंदरराज पी के सामने किया सरेंडर
जन्मदिन पर मिलने पहुंची थी गर्लफ्रेंड
मिली जानकारी के मुताबिक, कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है. तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था, इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड मिलने गई थी. मुलाकाती कक्ष में दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और इसी दौरान युवती ने वीडियो बनाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
