CG News: महाराष्ट्र के नागपुर के एक चोर ने रायपुर में ATM से 78, 900 हजार रुपए चुरा लिए. आरोपी ने 6 लोगों के अकाउंट से रुपए चुराए थे. पुलिस ने चोर को नागपुर से गिरफ्तार कर उसी ATM में लेकर गई, जहां से पैसे चुराए थे. इसके बाद चोर ने चोरी का लाइव डेमो करके दिखाया. ये पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है.
चोर ने ATM से पैसे चुराने का दिखाया LIVE डेमो
दरअसल, पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. पुलिस के सामने चोर ने अपनी चोरी का लाइव डेमो दिया. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि ATM में चोरी करने से पहले उसने यूट्यूब से कई वीडियोज देखे. उन्हीं वीडियो को देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आमानाका के थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से पूछताछ की गई. साथ ही तकनीकी जांच के बाद नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) के बारे में पता चला. पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है.
वारदात को ऐसे दिया अंजाम
बता दें कि लाइव डेमो के दौरान पुलिस को चोर ने बताया कि वह उन ATM को टारगेट करता था, जहां गार्ड नहीं रहते थे. वह ATM मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर एक काले रंग की पट्टी लगा देता था. कोई ग्राहक पैसे निकालने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर लेता था.
