CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर है, विजय शर्मा ने शुक्रवार को बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित दुलेड़ गांव का दौरा किया और यहां के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की. साथ ही गांव में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया.
घोर नक्सल इलाके में बाइक पर घूमते दिखे विजय शर्मा
इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाई, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम को अपनी समस्या भी बताई और इन सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन डिप्टी सीएम के द्वारा दिया गया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने मोटरसाइकिल में बैठकर नम्बी जलप्रपात का दौरा भी किया.
लोगों की सुनी समस्या, जवानों से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, अंदरूनी इलाके में मौजूद वाटरफॉल के आसपास जिन जगहों पर पुलिस कैंप स्थापित किये जा रहे हैं, उन जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य किए जाएंगे. आने वाले समय में नम्बी वॉटरफॉल प्रसिद्ध वॉटरफॉल में गिना जाएगा. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने दुलेड़ में खुले सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया और यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF के जवानों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- CG Teacher Bharti: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती, CM साय की घोषणा पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी
नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा ऑपरेशन
बीजापुर जिले के दुलेड़ गांव का दौरा करने के बाद देर शाम जगदलपुर मुख्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने हाल ही में पुनर्वास से जुड़े नक्सलियों से PTS में मुलाकात की. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद नहीं किए जाएंगे, उनके खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि जवानों के एंटी नक्सल ऑपरेशन की वजह से ही बड़ी संख्या में नक्सली पुनर्वास में लौट रहे हैं. हालांकि इस दौरान जो माओवादी पुलिस से संपर्क कर पुनर्वास से जुड़ेंगे,उनका लालकालीन बिछाकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन हथियारबंद नक्सलियों को अब जंगल में घूमने की अनुमति नहीं होगी. नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान जंगलो में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर अपना अभियान जारी रखेंगे.
