Vistaar NEWS

‘पुलवामा में 300 किलो RDX के बारे में अब तक पता नहीं चला’, दिल्ली ब्लास्ट पर भूपेश बघेल का निशाना, विजय शर्मा ने किया पलटवार

Vijay Sharma and Bhupesh Baghel (File Photo)

विजय शर्मा और भूपेश बघेल(File Photo)

Bhupesh Baghel on Delhi blast: दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरा देश सदमे में है. वहीं दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना बेहद चिंताजनक है. सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और सरकार को जवाब देना होगा.

‘पुलवामा में 300 किलो RDX कहां से आया, अब तक पता नहीं चला’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली धमाके को लेकर दुख जताया है. साथ ही सरकार पर निशाना भी साधा है. भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की राजधानी दिल्ली में इतना बड़ा धमाका हो जाए और हम चुप बैठे रहें? आखिर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. हम सब को अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है. लेकिन देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना देश के लिए चिंताजनक है. पुलवामा में 300 किलो RDX कहां से आया था? उसका जवाब अब तक नहीं मिला है. दिल्ली में हुए बम धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है. मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें. उनके परिवारों के प्रति हम सब की संवेदना हैं. हम सब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और जवाब देना होगा. जय हिन्द, जय भारत!’

‘अभी तक लाश तक नहीं उठी, ये राजनीति की निम्नता है’

वहीं भूपेश बघेल के बयान पर छ्त्तीसगढ़े के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. विजय शर्मा ने कहा, ‘पुलवामा हमले की जांच चल रही है, दिल्ली ब्लास्ट की भी जांच चल रही है. अभी दिल्ली में हताहत हुए लोगों की लाश तक नहीं उठी है. ऐसे में समय में इस तरह के बयान राजनीति की निम्नता है.’

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 20 लोग घायल हैं. मामले में दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढे़ं: Raipur: हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने रिमांड के दौरान खोले कई राज, पुलिस ने तेज की जांच

Exit mobile version