Vistaar NEWS

‘मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद कांग्रेस अपने पाप के लिए माफी मांगे’, CG के डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान

CG Deputy CM Vijay Sharma(File Photo)

CG के डिप्टी CM विजय शर्मा(File Photo)

Trump Tariff On India: मालेगांव ब्लास्ट में सभी आरोपियों के निर्दोष सिद्ध होने के बाद सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि ये विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी. वहीं रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद जैसे षड़यंत्रकारी नैरेटिव से हिंदू समाज को कलंकित करने की कोशिश की.

‘अपने पाप के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए’

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपितों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सत्यता को सिद्ध करता है. यह निर्णय एक बार फिर कांग्रेस की भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा कपटपूर्ण शब्द गढ़कर कांग्रेस ने करोड़ों सनातन श्रद्धालुओं, संतों और राष्ट्रभक्तों की प्रतिष्ठा को अपमानित करने का षड्यंत्र किया था. यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी. कांग्रेस को चाहिए कि वह अपने इस निंदनीय पाप के लिए देश से क्षमा मांगें.’

‘हिंदू आतंकवाद जैसे षड़यंत्रकारी नैरेटिव से कलंकित करने की साजिश’

वहीं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने पर ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित समेत सभी सातों निर्दोषों को NIA कोर्ट द्वारा बरी किया जाना सत्य की जीत है. यह फैसला सिर्फ कुछ व्यक्तियों को न्याय दिलाने का नहीं है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की मान-प्रतिष्ठा की रक्षा है. जिसे कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसे षड्यंत्रकारी नैरेटिव से कलंकित करने की साजिश रची थी.’

ये भी पढ़ें: ‘मालेगांव ब्लास्ट केस का फैसला कांग्रेस की मानसिकता पर करारा प्रहार’, CM मोहन यादव बोले- हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता

Exit mobile version