Vistaar NEWS

कौन हैं IAS विकास शील, जो होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव? अमिताभ जैन की जगह लेंगे

ias_vikas_sheel_gupta

IAS विकासशील गुप्ता

CG News: छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS अधिकारी विकास शील नए मुख्य सचिव होंगे. वे अमिताभ जैन की जगह लेंगे. अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. IAS अमिताभ जैन को तीन महीने के लिए संविदा नियुक्ति दी गई थी. इसके पहले नए मुख्य सचिव की रेस में सबसे ऊपर विकास शील का नाम चल रहा था, जिस पर गुरुवार को शासन की तरफ से मुहर लग गई.

छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से गुरुवार को आधिकारिक लेटर जारी करके ये जानकारी दी गई है. लेटर में बताया गया है कि 30 सितंबर को अमिताभ जैन मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो रहे हैं, जिनकी जगह विकास शील लेंगे.

एशियन डेवलपमेंट बैंक में निभा रहे हैं जिम्मेदारी

IAS विकास शील स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव, जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक और जनवरी 2024 से एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार पद पर जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. IAS विकास शील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका में थे और अब छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव होंगे. IAS विकास शील की पत्नी और 1994 बैच की ही IAS निधि छिब्बर को नीति आयोग में पदस्थ हैं.

कौन हैं IAS विकास शील गुप्ता?

भारतीय प्रशासनिक सेवा 1994 बैच के अधिकारी विकासशील गुप्ता का जन्म 10 जून 1969 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. बाद में वे उत्तराखंड में बस गए थे. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से BE और इलेक्ट्रिकल में पोस्टग्रेजुएशन यानी ME भी किया है. विकास शील गुप्ता 4 सितंबर 1994 को IAS की सर्विस जॉइन की थी. वे मध्य प्रदेश कैडर के IAS अफसर थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुना था. बता दें कि विकास शील बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

ये भी पढे़ं: अमिताभ जैन ही होंगे Chhattisgarh के मुख्य सचिव, भारत सरकार ने दिया एक्स्टेंशन

Exit mobile version