Vistaar Health Conclave: शरीर स्वस्थ रहेगा तो सब काम अच्छे से होगा. यह शब्द हमेशा हम बड़ों से सुनते आए हैं, लेकिन इस आधुनिक जमाने में कहीं न कहीं से कोई न कोई बीमारी घेर ही लेती है. ऐसे में हमेशा आम लोगों से जुड़ी हुई खबरें दिखाने वाला विस्तार न्यूज अब अपने मंच पर आपके सेहत की बात करेगा. 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विस्तार न्यूज हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा हैं, जहां डॉक्टर्स और विशेषज्ञ जुटेंगे, जो आपकी सेहत को लेकर आपसे बात करेंगे. साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विस्तार हेल्थ कॉन्क्लेव
13 सितंबर को रायपुर में विस्तार न्यूज हेल्थ कॉनक्लेव का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और जीवन शैली को सुधारने के लिए उपाय बताएंगे. साथ ही आपके सवालों के जवाब भी देंगे.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे शामिल
विस्तार न्यूज हेल्थ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल होंगे. विस्तार न्यूज़ के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!
हमेशा सामाजिक हित से जुड़े मुद्दे हों या सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की पहल… हर क्षेत्र में विस्तार न्यूज ने बेमिसाल काम किया है. आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग चाहकर भी अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिस कारण वे कई बीमारियों से घिरते जा रहे हैं. इसके अलावा असंतुलित आहार, कम नींद और बिना टाइम टेबल की कार्यशैली के कारण हार्ट अटैक, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी भयानक बीमारियां दस्तक दे रही हैं.
