Vistaar Health Conclave: विस्तार न्यूज़ लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाता रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विस्तार न्यूज़ ने हेल्थ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हुए और लाइफस्टाइल से जुड़े बीमारियों पर अपनी राय बेबाकी से रखी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने राज्य की स्थास्थ्य व्यवस्था, आयुष्मान योजना और दूसरे विषयों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया.
डॉ विकास दवे ने कहा कि आज लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. आप घी खाएंगे तो बच जाएंगे लेकिन तेल मत खाइए.
स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सम्मानित किया. रामकृष्णा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप दवे को भी सम्मानित किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल से मैं एक ही सहयोग चाहता हूं कि लोग रायपुर और दूसरे बड़े शहरों में जाते हैं तो बड़ी आशा के साथ इलाज के लिए जाते हैं. मैं चाहता हूं कि उनका इलाज निशुल्क कर दीजिए.
स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना के बिल क्लियर को लेकर कहा कि पहले नमस्कार करने वाले को पेमेंट पहले मिलता था. हमने बिल क्लियर करने के लिए योजना बनाई लेकिन ऑडिट वाली कंपनी ने भी बेईमानी की. हमने कंपनी हटा दी. दूसरा टेंडर किया. जहां सुधार की आवश्यकता है वहां हम सुधार करेंगे. सुझाव और विचारों का स्वागत है. ट्रांसपेरेंसी की ओर हम बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मेडिकल हब बनाना है तो वैसा काम भी करना पड़ेगा. पहले लोग चेन्नई, बेंगलुरु जाते थे. अब इसमें लगभग 75% की गिरावट आई है. मात्र 25 फीसदी लोग यहां से बाहर जा रहे हैं और लगभग जो बाहर से भी आते थे, उसमें 5 गुना बढ़ गए हैं.
आयुष्मान योजना से इलाज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कैशलेस इलाज में देश में पहले स्थान में है. जब हम लोग आए तो 1400 करोड़ की देनदारी थी. बीच-बीच में हमसे डॉक्टर इलाज बंद करने के लिए कहते थे. डर भी लगता है कि जनहानि ना हो. 31 मार्च 2025 तक हमने बाकया चुकाया यानी हमने एक साल में 2500 करोड़ रुपये चुकाए. 4 महीने इसलिए देर हुआ क्योंकि अनुपूरक बजट को लागू होने के कारण हुआ है. एम्स और मेकाहारा को 500-500 करोड़ दिए.
उन्होंने आगे कहा कि 375 करोड़ और 112 करोड़ केंद्र से मिला है. सारे भुगतान किए जा रहे हैं और किए जाते रहेंगे. जितने भी आयुष्मान से अस्पताल चल रहे हैं वे चलते रहेंगे. केंद्र से एक टीम आ रही है, उनके सामने डॉक्टर्स अपनी बात रखें. हम ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि आयुष्मान योजना का बिल जीरो हो. हम छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य ट्रीटमेंट का हब बनाना चाहते हैं.
देश में सिर्फ तीन नेचुरोपैथी के सेंटर खोले जा रहे हैं. इसमें ओडिशा, एक तेलंगाना और एक छत्तीसगढ़ में खुलने जा रहा है हमने फिजियोथैरेपी सेंटर बढ़ाने का फैसला लिया है- स्वास्थ्य मंत्री
आज के युग में हर व्यक्ति को मेंटल ट्रीटमेंट की जरूरत है क्योंकि परिवार का तनाव कम करना है और मस्तिष्क के लिए मेंटल हॉस्पिटल की आवश्यकता है. हमको नेचुरोपैथी की ओर जाना होगा – स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्रालय कांटों भरा ताज है, मैंने इस जिम्मेदारी को संभाली है. सीएम विष्णुदेव साय ने मुझे कमान सौंपी है- स्वास्थ्य मंत्री
विस्तार न्यूज़ के हेल्थ कॉन्क्लेव में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल. दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
जील सेठ अग्रवाल (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने मॉडर्न लाइफस्टाइल ने हमें गति दी है लेकिन कई सारी बीमारियां लाइफस्टाइल से हुई है. कम उम्र में ज्यादा बीमारियां हो हो रही हैं. हैबिट ही हमारी बीमारियों का कारण बन रही है.
