Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरयू पारिण ब्राह्मण समाज के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुलसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में होनहार बच्चों, समाज के प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे और रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि रहे. इस सम्मान समारोह में विस्तार न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो हेड मृगेंद्र पांडे और पत्रकार सौरभ तिवारी को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने की.
सम्मान समारोह का आयोजन
तुलसी भवन में सरयू पारिण ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और जनता को संबोधित करते हुए समाज की गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने भवन को भू-भाटक से मुक्त कराने की अपील भी की. महापौर संजय पांडे ने समाज को संगठित होने का आह्वान किया. वहीं, विधायक पुरंदर मिश्रा ने ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ अपनी बात शुरू की और समाज को अधिकारियों, पत्रकारों और होनहार छात्रों को एकसाथ सम्मानित करने के लिए बधाई दी.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी
इस कार्यक्रम में विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरयू पारिण ब्राह्मण समाज के कार्यों का उल्लेख किया.
विस्तार न्यूज के पत्रकार सम्मानित
इस सम्मान समारोह में विस्तार न्यूज के दो पत्रकार सम्मानित हुए. सरयू पारिण ब्राह्मण समाज विस्तार न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो हेड मृगेंद्र पांडे और डिजिटल जर्नलिस्ट सौरभ तिवारी को सम्मानित किया गया.
सरयू पारिण ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि सांसद संतोष पांडे अपनी धर्मपत्नी रेखा पांडे और विधायक पुरंदर मिश्रा अपनी धर्मपत्नी सरस्वती मिश्रा के साथ उपस्थित हुए. समाज की महिलाओं ने उनका अत्यंत आत्मीय स्वागत किया.
