CG News: विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. नया रायपुर के खंडवा गांव के किसानों को बड़ी राहत मिली है. जंगल सफारी और किसानों के बीच का विवाद खत्म हो गया है. विस्तार न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद जंगल सफारी ने बांध के गेट खोल दिए हैं, जिससे अब बांध से पानी गांव को मिलने लगा है. बांध के गेट बंद हो जाने से 400 एकड़ कृषि भूमि सिंचाई के लिए प्रभावित हुई थी. पिछले 2 महीने से लगातार सैकड़ों किसान परेशान हो रहे थे.
किसानों को मिली बड़ी राहत
विस्तार न्यूज से किसानों ने उनकी समस्या को दिखाने के लिए गुहार लगाई थी. इसके बाद किसानों की समस्या को विस्तार न्यूज ने प्राइम टाइम में प्रमुखता से दिखाया था और जिम्मेदारों से सवाल भी पूछे थे. दरअसल जंगल सफारी प्रशासन ने बांध के गेट को कंक्रीट से बंद कर पानी को रोक दिया था, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद अब इस गेट को खोल दिया गया है. बांध के गेट खुलने से नहर में पानी आना शुरू हुआ. अब इस पानी का किसान सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
पूरा मामला क्या है, जान लीजिए
गांव में 40 साल पहले बड़ा बांध बनाया गया था. इस बांध के पानी का उपयोग किसान खेतों में सिंचाई के लिए कर रहे थे, लेकिन इस बार जंगल सफारी के अफसरों ने बांध के गेट को सीमेंट से बंद करवा दिया है. इस कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था. खंडवा के 400 एकड़ से ज्यादा की खेती की जमीन इसी बांध के पानी से हर बार सिंचाई होती है. ऐसे में पानी का उपयोग नहीं करने देने पर किसानों का बड़ा नुकसान हो सकता था, जबकि इधर खेतों में बोआई का काम शुरू हो गया है. कई किसानों ने धान की फसल की तैयारी भी कर ली है. वहीं, कई किसान पानी की इस समस्या का निराकरण होने के इंतजार कर रहे किसानों को अब जाकर राहत मिली है.
प्रभावित किसानों ने अफसरों से गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने पानी देने से मना कर दिया था. ऐसे में सभी विभागों में किसानों ने शिकायत की थी. शिकायत में सिस्टम को उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि खेती करने के लिए पानी नहीं दिया गया तो किसान पलायन करने को मजबूर होंगे, लेकिन उसके बावजूद सिस्टम सुन नहीं रहा था लेकिन जब विस्तार न्यूज़ ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से दिखाई तो उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है.
