Vistaar Shiksha Samman LIVE: छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के चेहरे बड़ी सी मुस्कान के साथ खिल गए. 2 जून को रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इससे पहले उन्होंने अलग-अलग जिलों से पहुंचे टॉपर्स से बातचीत की. उनके सवालों का जवाब दिया और कई संदेश भी दिए.
अपनी दिशा तय कीजिए
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘आप अपनी मंजिल नहीं दिशा तय कीजिए… इस दिशा में आसमान तक जाइए और सितारे की तरह चमकिए. अपनी दिशा में पूरी क्षमता लगाइए. हौसला है तो चलकर मंजर पास आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर आएगा. थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा…’
Vistaar Shiksha Samman LIVE: जिलेवार टॉपर्स चांदी के सिक्के, ट्रॉफी और कैश प्राइज से सम्मानित
Vistaar Shiksha Samman LIVE: CG 12वीं बोर्ड टॉपर अखिल सेन को डिप्टी अरुण साव ने विस्तार सम्मान समारोह में बाइक से किया सम्मानित
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- आप अपनी मंजिल नहीं दिशा तय कीजिए… इस दिशा में आसमान तक जाइए और सितारे की तरह चमकिए. अपनी दिशा में पूरी क्षमता लगाइए. हौसला है तो चलकर मंजर पास आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर आएगा. थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा…
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने पूछा- GPM जिले में CA के लिए कोई कोचिंग नहीं है. इस पर सरकार क्या कर रही है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- समय के साथ आज सरकार ने शिक्षा की खूब सुविधाएं बढ़ाई हैं. मैं जिस स्कूल में पढ़ता था वहां तो टाटपट्टी भी नहीं थी. मिट्टी के स्कूल में पढ़ते थे. हम खुद अपने स्कूल में गोबर से हर शनिवार को पोताई करते थे.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने पूछा- आपके जीवन में निराश होने के अनुभव?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- साइंस कॉलेज में B.SC फर्स्ट ईयर का छात्र था. मैंने स्कूल में भी NCC लिया था और कॉलेज में भी. रिजल्ट सिर्फ 49.7% आया. मॉडल साइंस कॉलेज होने के कारण B.SC पार्ट में एडमिशन नहीं हो सका. निराश होकर वापस मुंगेली वापस गया और फिर वकील बनने की ठानी. मैंने B.Com और LLB की. मेरे पिता जी भी वकील थी. महाधिवक्ता से सांसद और आज उपमुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने हूं.
विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने पूछा- वकील से नेता कैसे बने?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- वास्तव में नेता की आज की जो परिभाषा है मैं वैसा नेता नहीं हूं. मुझे जनता की सेवा में रुचि है. मैं ABVP से जुड़ा और केवल रचनात्मक राजनीति की. समय के साथ आज सरकार ने शिक्षा की खूब सुविधाएं बढ़ाई हैं.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से पूछा- इन दिनों जो पेपर लीक हो रहे हैं और जो छात्र सुसाइड कर रहे हैं उसका क्या कारण है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- हमारे शरीर में इतनी ताकत है कि यही शरीर मोम की तरह मुड़ जाता है और यही शरीर फौलाद की तरह मजबूत होता है. शरीर को जिस तरह ढालेंगे यह उस तरह बनेगा. डिप्रेशन शब्द अपनी डिक्शनरी से फाड़कर फेंक दीजिए. यह इसलिए नहीं होना चाहिए क्योंकि कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कभी हारा नहीं हो. कभी जीवन में सफलता न मिले तो निराश मत होना. जिस दिन असफलता मिले उस दिन संकल्प लेना और आगे बढ़ना. APJ अब्दुल कलाम अपनी बहन के जेवर बेचकर इंटव्यू देने गए थे. वह बहुत निराश हुए थे, लेकिन उन्हें एक संत मिले और कहा कि निराश मत हो. उसके बाद डॉ. APJ मिसाइल मैन बने. कभी भी निराश मत होइए.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से पूछा- छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में क्या कर रही है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- अभी हमारा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में देश में बहुत पीछे है. राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल थे, जहां एक शिक्षक पांच क्लास ले रहे थे. हमारी सरकार ने पूरी ताकत लगाकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रयत्न कर रही है. इसके लिए सरकार गंभीर है.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्र ने डिप्टी CM अरुण साव से पूछा- राज्य को आगे बढ़ाने के लिए क्या प्लान है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार की एक-एक योजना से प्रदेश का विकास हो रहा है. हमारा छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य होगा. एक दिन दुनिया कहेगी- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से पूछा- बाहर जॉब कैसे करेंगे? देश और प्रदेश के माहौल कैसे सुरक्षित होगा?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- दिल्ली में PM मोदी की सरकार बनने के बाद, उत्तर प्रदेश में CM योगी की सरकार बनने के बाद समेत पूरे देश में वातावरण बदल रहा है. कुछ राज्य जैसे प.बंगाल में बार-बार कुछ घटनाएं हो रही हैं लेकिन पूरे देश में बेटियां सुरक्षित हैं. PM मोदी ने तो विधानसभा और राज्यसभा में 33% महिला आरक्षण कर दिया है. PM मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में महिलाएं सुरक्षित हैं और आगे बढ़ रही हैं.
छात्रा ने पूछा- लड़कों के लिए क्या?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- समाज में बेटियों को घर में रखना पसंद किया जाता था. इस वातावरण को देखते हुए बेटियों पर फोकस करना जरूरी था. भ्रूण हत्या, बहुओं के साथ अपमानजनक स्थितियों को देखते हुए बेटियों पर फोकस किया गया. देश के लड़कों के लिए भी योजनाएं हैं.
छात्रा ने पूछा- फ्री में पैसे क्यों बांटना? रोजगार देने चाहिए?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- मुफ्त में रेवड़ी बांटने की योजना बंद होनी चाहिए, लेकिन समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो असमर्थ हैं. वंचित वर्ग और जरुतमंदों को सभी लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी योजनाएं हैं.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से पॉलिटिक्स में आने से पहले और बाद के जीवन को लेकर पूछा सवाल, डिप्टी CM ने कहा- जब आप जिम्मेदारी पर होते हैं तो आपको उस जिम्मेदारी के हिसाब से अपनी दिनचर्या फॉलो करनी पड़ती है. जब मैं छात्र जीवन में था तब खूब खेलता था, रचनात्कम गतिविधियां करता था और पढ़ता था. जब राजनीति में आया और सांसद था तो बहुत सवाल पूछता था. छत्तीसगढ़ के सांसदों में सर्वाधिक सवाल पूछने का रिकॉर्ड है. पोजिशन के हिसाब से अपनी दिनचर्या को ढालना पड़ता है. मुझे लगता है कि मुझे काम मिला है. मेरा पूरा फोकस काम पर है. अंतर यह है कि वैसा समय नहीं दे पाता हूं, जैसा पहले देता था.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से नशाखोरी को लेकर किया सवाल, डिप्टी CM ने कहा- प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बड़ी और कठोर कार्रवाई जारी है.
Vistaar Shiksha Samman LIVE: डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ संवरेगा
विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह में पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव, कहा- बस्तर के बच्चों में बहुत प्रतिभा है
Vistaar Shiksha Samman LIVE: डिप्टी CM अरुण साव ने किया दीप प्रज्ज्वलन
Vistaar Shiksha Samman LIVE: विस्तार न्यूज के मंच पर पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव, टॉपर्स को करेंगे विस्तार शिक्षा सम्मान से सम्मानित
Vistaar Shiksha Samman LIVE: सपनों की उड़ान, प्रतिभा का सम्मान; विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह 2025
Vistaar Shiksha Samman | विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह शुरू, डिप्टी CM अरुण साव करेंगे छत्तीसगढ़ 10वीं- 12वीं बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित
Vistaar Shiksha Samman | प्रतिभाओं का सम्मान करने लौट आया है आपका अपना चैनल विस्तार न्यूज
‘विस्तार शिक्षा सम्मान’ से सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं के बोर्ड टॉपर्स
Vistaar Shiksha Samman | प्रतिभाओं का सम्मान करने लौट आया है आपका अपना चैनल विस्तार न्यूज
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2025
देखिए ‘विस्तार शिक्षा सम्मान’ आज दोपहर 12 बजे से LIVE सिर्फ विस्तार न्यूज पर…#vistaarshikshasamman #educational #event #vistaarnews @ArunSao3 @drbrajeshrajput @gyanendrat1 pic.twitter.com/baFHDxhCOv
